शिलाई (सिरमौर), 8 अप्रैल 2025:
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में नशा विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए SIU नाहन की पुलिस टीम ने चरस तस्करी के एक मामले का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई 7 अप्रैल 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि देसू राम, निवासी गांव व डाकघर नैनीधार, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर, चरस बेचने के अवैध कार्य में संलिप्त है। सूचना मिलते ही SIU नाहन की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जामनी रेन शैल्टर शिलाई के पास संदिग्ध व्यक्ति देसू राम की तलाशी ली।
यह भी पढ़ें -: ददाहू – कोटी धीमान मार्ग पर कार खाई में गिरने से चालक की मौत | सिरमौर सड़क हादसा
तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के कब्जे से कुल 2 किलो 105 ग्राम चरस तथा ₹39,700 की भारतीय मुद्रा बरामद हुई। इस कार्रवाई के बाद आरोपी देसू राम को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शिलाई थाना पुलिस द्वारा जारी है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में सक्रिय था।
पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहाँ से पुलिस को अभियोग में गहन अन्वेषण हेतु 5 दिन का पुलिस रिमांड स्वीकृत हुआ है।



