सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2500 नशीले कैप्सूल के साथ आरोपी गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज

ताज़ा खबर - आपकी नजर

admin
By admin Add a Comment 2 Min Read
आरोपी पुलिस हिरासत में : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • सिरमौर में नशा तस्करी का भंडाफोड़, 2500 नशीले कैप्सूल और Alprazolam टेबलेट्स के साथ आरोपी धनवीर गिरफ्तार

पांवटा (सिरमौर)। जिला सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल और टेबलेट्स के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित एक विशेष टीम 21 जुलाई को क्षेत्र में गश्त और खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि धनवीर सिंह, निवासी गांव पड़दूनी, डाकघर गिरीनगर, तहसील पांवटा साहिब, अपने रिहायशी मकान में अवैध रूप से नशीले कैप्सूल और टेबलेट्स का कारोबार कर रहा है।

Also Read : कांगड़ा में दिल्ली की महिला टूरिस्ट से दुराचार, आरोपी गिरफ्तार

सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को:

एक पोलीथीन बैग से 2500 ADL SPASMED (Salt Tramadol) कैप्सूल बरामद हुए, जिनका कुल वजन 1.439 किलोग्राम था।

एक अन्य बैग से Alprazolam Tablets I.P. 0.5 mg की 10 स्ट्रिप्स मिलीं, प्रत्येक में 4 टेबलेट्स, यानी कुल 40 टेबलेट्स।

बरामद नशीली दवाओं को जब्त करते हुए पुलिस ने आरोपी धनवीर सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध ND&PS Act के तहत थाना माजरा में मामला दर्ज किया गया है।

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त करने की प्रक्रिया की जा रही है, ताकि आगे की पूछताछ में इस गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *