भारत-पाक तनाव के बीच सरकार की अपील: घबराएं नहीं, खाद्यान्न का है भरपूर भंडार – DC सिरमौर

दैनिक जनवार्ता - ताजा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • भारत-पाक तनाव के बीच सिरमौर प्रशासन की जनता से अपील: घबराएं नहीं, अनावश्यक खरीदारी से बचें

नाहन (सिरमौर), 9 मई 2025। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में जिला सिरमौर की उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने शुक्रवार को प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ एक अहम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक की है। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि भारत सरकार के पास गेहूं और चावल का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है और आम नागरिकों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।

उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने जिला वासियों से अनावश्यक रूप से खाद्यान्न वस्तुओं का भंडारण न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऐसी किसी भी स्थिति में घबराकर बड़ी मात्रा में राशन खरीदने या स्टॉक जमा करने से अफवाहें और कालाबाज़ारी को बढ़ावा मिल सकता है, जो कि समाज और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए हानिकारक है।

ये भी पढ़ें : विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार का सिरमौर दौरा: 10 से 14 मई तक पंचायत दौरे, उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम

अगर कोई दुकानदार जमाखोरी, मुनाफाखोरी या तय कीमत से अधिक दाम वसूलता है, तो नागरिक इसकी शिकायत खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के टोल फ्री नंबर 1967 पर दर्ज करवा सकते हैं। प्रशासन ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करेगा।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिला सिरमौर में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की आपूर्ति पूरी तरह से सामान्य है, और सभी रिटेल आउटलेट्स पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। आम जनता से यह भी अनुरोध किया गया कि वे दुकानों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं और प्रशासन का सहयोग करें ताकि सभी को आवश्यक वस्तुएं सुचारु रूप से मिलती रहें।

डीसी सिरमौर ने दोहराया कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सत्य व प्रामाणिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *