उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने सुशासन समीक्षा बैठक की अध्यक्षता, ई-ऑफिस और मॉक ड्रिल तैयारियों पर दिया जोर

दैनिक जनवार्ता - ताजा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 3 Min Read
समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • सिरमौर में सुशासन को और मजबूत करने की दिशा में उपायुक्त प्रियंका वर्मा की समीक्षा बैठक, ई-गवर्नेंस और आपदा प्रबंधन पर दिया विशेष बल

नाहन, 05 जून।
जिला सिरमौर में सुशासन को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से आज उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने नाहन स्थित उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए सभी विभागों की कार्ययोजना और बीते वर्ष के प्रदर्शन की समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों से 2024-25 की प्रगति रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और कहा कि राज्य स्तर पर सुशासन सूचकांक में जिला सिरमौर के प्रदर्शन को और सशक्त बनाने के लिए समयबद्ध और पारदर्शी कार्यशैली को अपनाना आवश्यक है। उन्होंने बिजली, जल आपूर्ति और सड़क संपर्क जैसी बुनियादी सुविधाओं को और मजबूत करने के निर्देश भी दिए।

💥 हिमाचल व आसपास की खबरों की जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सअप ग्रुप Join करें

बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला सिरमौर ने आर्थिक प्रदर्शन रैंकिंग में उल्लेखनीय सफलता पाई है। खासकर पारदर्शिता और जवाबदेही के क्षेत्र में जिले ने हिमाचल प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उपायुक्त वर्मा ने इस अवसर पर सभी विभागों को ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने के लिए ई-ऑफिस प्रणाली को अधिकतम उपयोग में लाने का भी आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि डिजिटलीकरण से कार्यप्रणाली में पारदर्शिता के साथ-साथ गति और विश्वसनीयता भी सुनिश्चित होती है। इसके साथ ही रोजगार सृजन संकेतक में बेहतर प्रदर्शन को बनाए रखने तथा और सुधार की दिशा में विशेष प्रयास करने पर भी बल दिया गया।

📌 मॉक ड्रिल की तैयारियों की भी हुई समीक्षा
समीक्षा बैठक के उपरांत उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने 6 जून को प्रस्तावित राज्य स्तरीय मेगा मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर भी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। यह मॉक ड्रिल आपदा प्रबंधन की दृष्टि से जिला भर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मॉक ड्रिल को गंभीरता से लें और किसी भी संभावित आपदा से निपटने के लिए सजग व तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन जिला प्रशासन को आपदा के समय बेहतर समन्वय और प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाते हैं।

इस अवसर पर जिला के समस्त विभागाध्यक्षों और अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *