दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कालाअंब (सिरमौर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद में यूथ एंड इको क्लब की ओर से जागरूकता गतिविधियां क्रियान्वित की जा रही हैं। हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रोद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद शिमला के तत्वाधान में इन सभी गतिविधियों को किया जा रहा है। इसके तहत विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय की दीवारों पर विभिन्न प्रकार की ज्ञानवर्धक सामग्री का लेखन और चित्रण किया जा रहा है।
विद्यालय के छात्रों आयुष अत्री, नकुल, रोहित, हर्ष, आदित्य, अक्षिता, दीपिका, आँचल, शिवांगी, मोहित, सलमान, देव, मेघा, महिमा, तनु, अमीषा, नम्रता, माही और संदीपा ने विद्यालय की दीवारों पर सड़क और यातायात संकेतों को दर्शाने के अलावा हिमाचल प्रदेश के मानचित्र में जिलों के अनुसार विभिन्न व्यंजनों को एक भारत, श्रेष्ठ भारत के तहत बखूबी दर्शाया है।
👉हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें : https://chat.whatsapp.com/HylDFypQzHt3pD8v1yoPxE
इसके अलावा भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, डॉ. एस राधाकृष्णन और बीआर अम्बेडकर की छवियों का भी चित्रण किया जा रहा है। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. शिभा खन्ना ने बताया कि मोगीनंद स्कूल राज्य का पहला स्कूल है जिसमें विद्यार्थी दीवारों पर ज्ञानवर्धक सामग्री का लेखन और चित्रण कर रहे हैं। इससे विद्यालय के बच्चों को जागरूकता के साथ साथ नई दिशा मिलेगी।