पांवटा साहिब (सिरमौर)।
पुलिस थाना माजरा की टीम ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार को बेनकाब किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव संतोषगढ़ निवासी प्रीतम सिंह अपने घर में नाजायज रूप से शराब बेचने का अवैध धंधा कर रहा है। इस सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए माजरा पुलिस की टीम ने शहीद स्मारक चौक, पुरुवाला सड़क से गांव की ओर कूच किया और आरोपी के घर दबिश दी।
तलाशी के दौरान पुलिस ने प्रीतम सिंह के आंगन से 6 लीटर नाजायज शराब बरामद की। इसके पश्चात आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के विरुद्ध Excise Act के तहत मामला दर्ज कर आगामी अन्वेषण शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : कालाअंब विद्युत सब स्टेशन में भीषण आग, 10 लाख का नुकसान | बड़ा हादसा टला
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एन.एस. नेगी, जिला सिरमौर ने पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ जिले में लगातार सख्त कार्रवाई जारी है और किसी भी अवैध गतिविधि को बख्शा नहीं जाएगा।



