विस्तृत समाचार:
नाहन (सिरमौर)। रविवार को जिला पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने पांवटा साहिब के माजरा, पड़दूनी, फतेहपुर और कीरतपुर क्षेत्रों का दौरा कर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इन क्षेत्रों में स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना और शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा और पांवटा साहिब के उप पुलिस अधीक्षक मानवेन्द्र ठाकुर भी उपस्थित रहे।
इसी बीच माजरा क्षेत्र में बीएनएस धारा 163 के उल्लंघन के आरोप में पुलिस ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी और उनके साथ प्रदर्शन करने वाले 50 से अधिक लोगों के खिलाफ माजरा थाना में मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : पांवटा साहिब: सट्टा कारोबार पर सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो सटोरिए गिरफ्तार | Puruwala Police Action
गौरतलब है कि माजरा क्षेत्र में हिन्दू युवती के अपहरण की घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को क्षेत्र में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 163 लागू की गई थी। बावजूद इसके शनिवार को उक्त नेताओं के नेतृत्व में 50 से अधिक लोगों ने युवती के अपहरण के विरोध में प्रदर्शन किया। पुलिस ने इसे धारा 163 का उल्लंघन मानते हुए केस दर्ज किया है।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने लोगों से कानून का पालन करने और पुलिस प्रशासन को सहयोग देने की अपील की है ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे।



