संक्षेप सार :
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने नाहन में जिला योजना, विकास और 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में सिरमौर जिला प्रशासन को मानसून से पहले पुख्ता तैयारी करने के निर्देश दिए। बैठक में मनरेगा, आवास योजना, पौधरोपण और ग्रामीण विकास पर चर्चा हुई।
विस्तृत समाचार:
नाहन, 28 जून 2025: हिमाचल प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य एवं श्रम मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने शुक्रवार को नाहन में जिला योजना, विकास एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने जिला प्रशासन को मानसून के दौरान संभावित आपदाओं से निपटने के लिए पूर्ण तैयार रहने के निर्देश दिए।
बैठक में हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सुखराम चौधरी और अजय सोलंकी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
🔹 बैठक के प्रमुख बिंदु:
103037 जॉब कार्ड मनरेगा के तहत जारी, ₹5734.96 लाख मजदूरी वितरित
39 स्वयं सहायता समूह नए व पुनर्गठित
101 भूमिहीनों को भूमि आवंटन, जिनमें 51 अनुसूचित जाति से
PM आवास योजना में 335 घर बनाए गए, नगरीय क्षेत्रों में 604 लोगों को आवास
718 घरेलू शौचालय ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित
3.91 लाख पौधे 520.10 हैक्टेयर भूमि पर रोपे गए
158 किमी ग्रामीण सड़कों का सुधार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत
734.06 मिलियन यूनिट बिजली राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से वितरित
🔹 बजटीय प्रावधान:
पिछड़ा वर्ग उपयोजना: ₹1.85 करोड़
विधायक क्षेत्रीय विकास निधि: ₹11 करोड़
जन सहयोग योजनाएं: ₹3.55 करोड़
मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना: ₹20.59 लाख
विकेन्द्रित योजना: ₹4.87 करोड़
अंत में उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
💥 हिमाचल व आसपास की खबरों की जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सअप ग्रुप Join करें ✅