विस्तृत समाचार:
पांवटा साहिब, 20 अप्रैल 2025 — जिला सिरमौर पुलिस नशे के खिलाफ अपने दृढ़ अभियान को लगातार तेज़ी से आगे बढ़ा रही है। नशे के सौदागरों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है।
डिटेक्शन सैल पांवटा साहिब की टीम को गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति, जो कि उत्तर प्रदेश का निवासी है, के पास नशीला पदार्थ मौजूद है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति जुनैद खान पुत्र श्री साबिर खान निवासी गाँव पण्डेरा, तहसील फरीदपुर, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश को पकड़कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 112 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई।
देखें वीडियो 👉 सिरमौर पुलिस की नशा तस्करी के खिलाफ अब तक की कार्रवाई की जानकारी देते हुए एएसपी सिरमौर
उक्त व्यक्ति के विरुद्ध ND&PS Act के अंतर्गत थाना पांवटा साहिब में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे गिरफ़्तार कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की गहन जांच जारी है।
2025 में अब तक की कार्रवाई:
जिला सिरमौर पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में अब तक ND&PS Act के तहत कुल 65 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 95 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से 72 अपराधी हिमाचल निवासी हैं जबकि 23 अन्य राज्यों से हैं। खास बात यह है कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में 7 महिलाएं भी शामिल हैं।
इन मामलों में 7 वाणिज्यिक मात्रा के केस सामने आए हैं जो कि बेहद गंभीर हैं।
जप्त संपत्ति और नकदी:
उक्त अभियोगों में अब तक कुल 1,46,270 रुपये की नकदी जब्त की गई है। साथ ही वित्तीय अन्वेषण के दौरान दो अलग-अलग मामलों में कुल 1,65,71,188.14 रुपये (95 लाख+70 लाख) की अवैध संपत्ति व नकदी सीज/फ्रीज करने में जिला पुलिस को सफलता मिली है।
जिला पुलिस की सख्त चेतावनी:
पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने कहा है कि नशे के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी और जिले को नशामुक्त बनाने के लिए किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। समाज से नशे को खत्म करने के लिए पुलिस और जनता के बीच सहयोग अत्यंत आवश्यक है।