सिरमौर पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब निवासी सचिन कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। इससे पहले, पुलिस ने नाहन स्थित बाल्मीकि बस्ती से 11.8 ग्राम चिट्टा और 11,900 रुपये नगद के साथ आरोपी सोहन लाल को भी गिरफ्तार किया था।
विस्तार
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर पुलिस ने मंगलवार को नशीली दवाओं के तस्कर सचिन कुमार को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी सचिन कुमार, निवासी मकान नंबर 407, गली नंबर 15, कोचर मार्केट मोहल्ला, ईएसआई रोड, लुधियाना, पंजाब को पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की ओर से इस मामले की गहन जांच जारी है। इससे पहले सोमवार को पुलिस ने नाहन स्थित बाल्मीकि बस्ती से 11.8 ग्राम चिट्टा और 11,900 रुपये नगदी सहित आरोपी सोहन लाल को गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ पुलिस की लगातार चल रही मुहिम का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें :
दिल्ली में नकली सेंसोडाइन टूथपेस्ट फैक्टरी का भंडाफोड़, हजारों पैक बरामद
लिहाजा, सिरमौर पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई जिले में नशीली दवाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने का संकेत देती है।



