नाहन (सिरमौर): हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। रेणुकाजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ददाहू-कोटी धीमान मार्ग पर लठियाणा के समीप एक गहरे मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की जान चली गई।
मृतक की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पहचान अमित अरोड़ा (उम्र 47 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बेडोन गांव का निवासी था। वह अपनी अल्टो कार (HP18C-6682) में कांडों हरियाश की ओर जा रहा था। लेकिन खतरनाक मोड़ पर कार खाई में गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें -: शिमला के विकासनगर में नेपाली युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता, फिर भी नहीं बची जान
स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे की सूचना मिलते ही तत्परता से घायल अमित को खाई से बाहर निकाला और तुरंत सिविल अस्पताल ददाहू पहुँचाया। वहाँ से डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला चिकित्सालय नाहन रैफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, नाहन ले जाते समय रास्ते में ही अमित की मौत हो गई।
जिला कल्याण अधिकारी का छोटा भाई था मृतक, गाँव में शोक की लहर
मृतक अमित अरोड़ा, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा का छोटा भाई था। हादसे की खबर से पूरा बेडोन गांव शोक में डूब गया। मृतक की माँ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जो सदमे में बेसुध हैं।
रेणुका पुलिस कर रही हादसे की जांच
रेणुका थाने की एसएचओ प्रियंका चौहान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
प्रशासन की ओर से परिजनों को ₹25,000 की फौरी राहत
जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार ददाहू जय सिंह ठाकुर और क्षेत्रीय कानूनगो रिंकू धीमान ने मृतक के परिवार को ₹25,000 की फौरी राहत राशि प्रदान की है।