सिरमौर: सरसू स्कूल के शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप | पुलिस जांच में जुटी

ताजा खबर, आपकी नजर - दैनिक जनवार्ता

Sanjay Gupta
सांकेतिक फोटो : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • सिरमौर में अब सरसू स्कूल के अध्यापक पर छेड़छाड़ का आरोप, सप्ताह में दूसरी घटना

सिरमौर, हिमाचल प्रदेश:
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरसू में पढ़ने वाली छह छात्राओं ने हिंदी के शिक्षक धर्मेंद्र के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने पच्छाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि शिक्षक धर्मेंद्र उन्हें अश्लील तरीके से छूते और आपत्तिजनक हरकतें करते थे।

छात्राओं का कहना है कि पहले वे डर और शर्म के कारण किसी से कुछ नहीं कह पाईं, लेकिन जब आपस में बात हुई तो मामला स्पष्ट हुआ और इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।

बता दें कि सप्ताह भर में जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में छात्राओं से यौन उत्पीड़न का ये दूसरा मामला है। इससे पहले राजगढ़ के एक सरकारी स्कूल की करीब 24 छात्राओं ने गणित के शिक्षक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में चल रहा है।

शिक्षा विभाग की तरफ से इस शिक्षक को सस्पेंड भी किया जा चुका है। फिर भी ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *