नाहन (सिरमौर), 4 जून 2025:
राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता ने जिला सिरमौर के दो दिवसीय दौरे के दौरान 59-शिलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायतों, महिला समूहों और अधिकारियों के साथ व्यापक संवाद किया और मतदाता सूची में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर विशेष ज़ोर दिया।
अपने संबोधन में नंदिता गुप्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संचालित की जाती है। लेकिन शिलाई क्षेत्र में मतदाता लिंग अनुपात में असंतुलन देखा गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि महिला मतदाताओं की भागीदारी अपेक्षाकृत कम है।
यह भी पढ़ें : HCS अधिकारी शिवजीत भारती ने संभाला नारायणगढ़ एसडीएम का कार्यभार, प्राथमिकता में पारदर्शी प्रशासन
इसी संदर्भ में राज्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि महिला मतदाताओं को पंजीकृत करने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष रणनीति बनाई गई है। इस रणनीति के तहत पंचायत रजिस्टर और मतदाता सूची को मिलाकर एकीकृत सूची तैयार की जाएगी ताकि कोई भी योग्य मतदाता छूट न जाए।
शिलाई क्षेत्र में कुल 111 पोलिंग बूथ हैं, जहां प्रत्येक बूथ पर एक बूथ स्तर अधिकारी (BLO) नियुक्त किया गया है। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने स्थानीय निवासियों से अपील की कि जो भी नागरिक अभी तक मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हैं, वे संबंधित बीएलओ, निर्वाचन तहसील कार्यालय या एसडीएम कार्यालय से संपर्क करें और फॉर्म 6 भरकर नाम दर्ज करवाएं।
👩👩👧👧 64 महिलाओं का पंजीकरण हुआ पूरा
राज्य निर्वाचन अधिकारी ने शिलाई के बालीकोटी पंचायत अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्डयारी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में महिलाओं के साथ बातचीत की। उन्होंने पाया कि कई महिलाएं अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं। इस पर उन्होंने मौके पर ही बीएलओ की मदद से 64 महिलाओं का पंजीकरण करवाया, जिससे उन्हें आगामी चुनावों में भाग लेने का अधिकार मिलेगा।
📍 बांदली और कांडो-भटनोल पंचायतों में भी संवाद
इस कार्यक्रम के उपरांत नंदिता गुप्ता ने बांदली और कांडो-भटनोल पंचायतों का भी दौरा किया और वहां के निवासियों से मतदान प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में उनकी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है और हर मत की अहम भूमिका होती है।
🏛️ उपस्थित अधिकारी एवं प्रतिनिधि
इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, कार्यकारी एसडीएम शिलाई डॉ. अभिषेक ठाकुर, एसडीएम कफोटा निशा आजाद, नायब तहसीलदार हरनाम सिंह, ग्राम पंचायत शिलाई की प्रधान शीला नेगी, बालीकोटी की प्रधान रेखा चौहान, बांदली की प्रधान सुनीता ठाकुर और कांडो-भटनोल की प्रधान सरीता शर्मा भी मौजूद रहीं।