विस्तृत समाचार :
राजगढ़ (सिरमौर)। जिला सिरमौर की पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) की टीम को गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवकों को चिट्टा (हेरोइन) की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
SIU टीम सोलन-राजगढ़ मार्ग पर रतौली नाला के पास गश्त पर थी और नशा तस्करों के संबंध में गुप्त जानकारी एकत्र कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक – राहुल राणा, सचिन ठाकुर और अंशुल राणा – जो काफी समय से राजगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में नशे का कारोबार कर रहे हैं, सोलन से चिट्टे की खेप लेकर Alto K10 कार (नंबर HP16A-3344) से राजगढ़ की ओर आ रहे हैं।
💥 हिमाचल व आसपास की खबरों की जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सअप ग्रुप Join करें ✅
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाका लगाया और संदिग्ध गाड़ी को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार सवार तीनों युवकों के पास से कुल 11.6 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
सचिन ठाकुर, पुत्र श्री शमशेर सिंह, निवासी गांव डिबर, डाकघर लेऊनाना, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर।
राहुल राणा, पुत्र श्री ओमप्रकाश, निवासी गांव शमलेच, डाकघर कोटला बांगी, तहसील राजगढ़।
अंशुल राणा, पुत्र श्री सुभाष राणा, निवासी गांव सरोट, तहसील राजगढ़।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध NDPS Act के तहत पुलिस थाना राजगढ़ में मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त किया जा रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर, एनएस नेगी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनके तार किन अन्य नशा तस्करों से जुड़े हुए हैं।



