सिरमौर: खेत में झगड़े के बाद व्यक्ति की संदिग्ध मौत, हत्या का केस दर्ज – आरोपी गिरफ्तार

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 4 Min Read
सांकेतिक चित्र
Highlights
  • सिरमौर के नौहराधार में खेत में झगड़े के बाद युवक की मौत, PGI में तोड़ा दम; हत्या का मामला दर्ज

सिरमौर, 17 अप्रैल (नोहराधार): हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नौहराधार क्षेत्र के गांव कुफ्फर कायरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खेत में झगड़े के बाद 40 वर्षीय बलवंत सिंह की मौत हो गई। पहले यह मामला स्वास्थ्य खराब होने का माना जा रहा था, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट्स और घटनाक्रम ने इसे एक संभावित हत्या का शक दिया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर एक आरोपी प्रेम पाल को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का पूरा विवरण:
बलवंत सिंह, जो अपनी मां के साथ गांव में रहता था, की तबीयत 12 अप्रैल को अचानक बिगड़ गई। रिश्तेदार संजीव के अनुसार सुबह 10 बजे चचेरे भाई जय प्रकाश ने फोन पर बताया कि बलवंत को उल्टियां हो रही हैं और उसकी हालत बेहद गंभीर है। परिजनों ने तुरंत उसे राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे सोलन और फिर PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -: कालाअंब: तूफान में कार 150 फीट खाई में गिरी, एयरबैग ने बचाई चालक की जान

PGI में इलाज के दौरान बलवंत की हालत लगातार बिगड़ती गई और 15 अप्रैल की रात को उसकी मौत हो गई।

डॉक्टरी रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे:
पहले बलवंत की मौत को सामान्य स्वास्थ्य समस्या माना जा रहा था, लेकिन CT स्कैन और डॉक्टरों की रिपोर्ट ने शक की सुई किसी और दिशा में मोड़ दी। पोस्टमार्टम में बलवंत के सिर में गंभीर अंदरूनी चोट, दाहिनी कलाई पर खरोंच के निशान और बाएं गाल पर नीला निशान पाया गया। ये संकेत साफ तौर पर किसी झगड़े या हिंसक घटना की ओर इशारा करते हैं।

गांव के युवक से मिला अहम सुराग:
15 अप्रैल को PGI पहुंचे परिजनों को गांव के युवक सुनील कुमार से सूचना मिली कि 11 अप्रैल को बलवंत सिंह का गांव के ही प्रेम पाल के साथ खेत में विवाद हुआ था। झगड़े के दौरान प्रेम पाल ने बलवंत को धक्का दिया, जिससे वह ज़मीन पर गिर पड़ा और संभवतः उसी गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं। बलवंत 12 अप्रैल से बेहोश था और अंत तक कुछ भी बोल नहीं सका।

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा, आरोपी गिरफ्तार:
जब परिजनों ने यह जानकारी पुलिस को दी, तो पुलिस ने IPC की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी प्रेम पाल को गिरफ्तार कर लिया। संगड़ाह के डीएसपी मुकेश डडवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इसे एक सुनियोजित हत्या मानकर गहराई से जांच कर रही है।

शादी से पहले उठी अर्थी, गांव में छाया मातम:
इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। मृतक बलवंत सिंह की भतीजी की शादी 18 अप्रैल को तय थी, लेकिन शादी की खुशियां अब मातम में बदल गई हैं। चाचा की अर्थी उठने से पूरा परिवार और गांव गमगीन है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *