नाहन (सिरमौर), 3 जून 2025: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन मेडिकल कॉलेज में एक 82 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला सरांह क्षेत्र की रहने वाली है और वह मंगलवार सुबह उपचार के लिए अस्पताल पहुंची थी।
नाहन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने जब महिला की रैपिड एंटीजन टेस्टिंग (RAT) की, तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। डॉक्टरों ने महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन उसने खुद को अस्पताल में भर्ती कराने से मना कर दिया। इसके बाद महिला को आवश्यक दवाइयाँ और प्राथमिक उपचार देकर होम आइसोलेशन के लिए घर भेज दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) सिरमौर, डॉ. अमिताभ जैन ने महिला के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला फिलहाल रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाई गई है, लेकिन सटीक पुष्टि के लिए उसका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए मंडी भेजा जाएगा। इससे यह पता चल सकेगा कि महिला कोरोना के किस वेरिएंट से संक्रमित है।
सीएमओ डॉ. जैन ने यह भी जानकारी दी कि महिला के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर ली गई है और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) को उनकी जाँच के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। क्षेत्र में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है।
स्वास्थ्य व्यवस्था की तैयारी:
डॉ. जैन ने बताया कि नाहन मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से कार्यशील है और जरूरत पड़ने पर ICU की व्यवस्था भी मौजूद है। इसके अलावा, कोविड की जांच के लिए RT-PCR किट्स की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु विभाग को पत्र भेजा गया है।
कोरोना से जुड़ी यह नई स्थिति स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चेतावनी संकेत है, इसलिए लोगों से अपील की गई है कि वे कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाएं और किसी भी लक्षण के दिखते ही तुरंत जांच करवाएं।
यह भी पढ़ें : सिक्किम में ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए लांस नायक मनीष कुमार, हाल ही में हुई थी शादी