सिरमौर पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा अभियान, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 3 Min Read
फोटो सांकेतिक : दैनिक जनवार्ता स्रोत : freepic
Highlights
  • सिरमौर पुलिस का नशा विरोधी अभियान: 240 नशीले कैप्सूल, 466 ग्राम चरस और 24 लीटर कच्ची शराब बरामद

पांवटा साहिब (सिरमौर)। सिरमौर पुलिस द्वारा जिले में नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में, दिनांक 31 मार्च 2025 को सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तिब्बती कॉलोनी पुरुवाला के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए 240 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं।

तिब्बती कॉलोनी से 240 नशीले कैप्सूल जब्त

गुप्त सूचना के आधार पर सिरमौर पुलिस की SIU टीम ने सुनील कुमार पुत्र स्व. श्री नैन सिंह निवासी गाँव डांडीवाली, डाकघर राजपुर, तहसील पांवटा साहिब के कमरे से 240 नशीले कैप्सूल बरामद करने में सफलता हासिल की। इस मामले में पुलिस थाना पुरुवाला में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (ND&PS Act) के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे आगे की जांच की जा सके।

राजबन पुलिस ने 466 ग्राम चरस के साथ आरोपी पकड़ा

इसी अभियान के तहत पुलिस चौकी राजबन, थाना पुरुवाला की टीम ने सिरमौरी ताल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर जांच की। इस दौरान गीता राम पुत्र लायक राम निवासी VPO दूगाणा, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के कब्जे से 466 ग्राम चरस बरामद की गई। इस मामले में भी पुलिस थाना पुरुवाला में ND&PS Act के तहत अभियोग दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि नशे के नेटवर्क के बारे में गहन जांच की जा सके।

पांवटा साहिब में 24 लीटर कच्ची शराब जब्त

पांवटा साहिब थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अंकुश @ मोनू पुत्र श्री रमेश निवासी गाँव सूरजपुर, तहसील व थाना पांवटा साहिब की पशुशाला पर छापा मारकर 24 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ HP Excise Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

सिरमौर पुलिस की अपील

सिरमौर पुलिस लगातार नशा मुक्त समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सख्ती से कार्रवाई कर रही है। पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की नशीले पदार्थों की तस्करी या अवैध शराब बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस प्रशासन जनता की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है।

नशा मुक्त सिरमौर, सुरक्षित समाज!🙏

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *