नाहन (सिरमौर), 5 जून 2025।
जिला सिरमौर के शैक्षणिक संस्थानों ने इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस को एक महोत्सव की भांति मनाया। सरकारी और निजी स्कूलों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया।
इस अवसर पर जिले भर के स्कूलों में स्कूली बच्चों द्वारा पर्यावरण जागरूकता रैलियां निकाली गईं, जिसमें उन्होंने हाथों में स्लोगन और पोस्टर लेकर नारे लगाए—“पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ” और “स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ जीवन” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।
🎯 प्रतियोगिताओं ने बढ़ाया उत्साह
स्कूलों में चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण, पोस्टर मेकिंग जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने पर्यावरणीय मुद्दों पर अपने विचारों और भावनाओं को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया। जिला के कई स्कूलों में विजयी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
🌱 “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत
पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के सहयोग से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की भी शुरुआत की गई। इस पहल के अंतर्गत बच्चों और शिक्षकों ने अपनी माताओं के नाम एक-एक पौधा लगाने का संकल्प लिया। इस अभियान ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के साथ-साथ पारिवारिक मूल्यों से भी जोड़ा।
🤝 सामुदायिक सहभागिता भी रही अहम
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायतों, महिला मंडलों, एनएसएस और एनसीसी के स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया, जिससे पूरे जिले में सामुदायिक भागीदारी और पर्यावरण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न हुआ।
📷 मीडिया कवरेज और सोशल मीडिया अभियान
इन सभी कार्यक्रमों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गईं। विभिन्न स्कूलों ने अपने फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनलों पर छात्रों की गतिविधियों को साझा किया, जिससे कार्यक्रम की व्यापक पहुँच सुनिश्चित हुई।
ये भी पढ़ें : कालाअंब में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण, वन विभाग ने दिया ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का संदेश