विस्तृत खबर : सोलन। पुलिस ने धर्मपुर के बठोल गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर से 11 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी पहले भी चिट्टा तस्करी के मामले में संलिप्त पाया जा चुका है।
यह भी पढ़ें -: पांवटा साहिब में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8 ग्राम चिट्टा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी गौरव और उसका भाई चेतन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें से गौरव पर पहले भी धर्मपुर थाना में 7 ग्राम चिट्टा रखने का मामला दर्ज है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
धर्मपुर थाना पुलिस की टीम एनएच पर गश्त कर रही थी, जब उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गौरव और चेतन अपने घर में चिट्टा बेचने का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत निर्माणाधीन मकान में दबिश दी, जहां से 11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



