सोलन: गंबर खड्ड में करंट लगने से युवक की मौत, मछलियां पकड़ते समय हुआ हादसा | Himachal Accident News

ताज़ा खबर - आपकी नजर

admin
By admin Add a Comment 2 Min Read
सांकेतिक फोटो
Highlights
  • गंबर खड्ड में मछली पकड़ते समय करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत

सोलन (हिमाचल), 21 जुलाई 2025.
हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले में एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने दोस्तों के साथ गंबर खड्ड में मछलियां पकड़ने गया था और खड्ड में करंट फैलाने के लिए उन्होंने नजदीकी घर से बिजली का तार जोड़ा था।

मृतक की पहचान शेर सिंह राणा, निवासी गांव व डाकघर ब्योलिया, तहसील व जिला शिमला के रूप में हुई है। इस संबंध में प्रताप राणा पुत्र वीर सिंह राणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, रविवार को टेक बहादुर ने प्रताप राणा को सूचना दी कि शेर सिंह राणा को गंबरपुल खड्ड के पास धार सेरी गांव में करंट लग गया है।

Also Read This : कालाअंब पुलिस ने ट्रक से बरामद की 800 पेटी अवैध शराब, HP Excise Act के तहत मामला दर्

सूचना मिलते ही प्रताप राणा मौके पर पहुंचा, जहां खड्ड के किनारे उसका बड़ा भाई शेर सिंह मृत अवस्था में पड़ा था। टेक बहादुर ने बताया कि वह, शेर सिंह राणा, युवराज और प्रेमचंद के साथ मछली पकड़ने गए थे। मछली पकड़ने के लिए उन्होंने धार सेरी गांव के एक घर से बिजली का तार खड्ड में डाला था।

जब वे मछलियां पकड़ने के बाद फारिग हो गए, तो शेर सिंह राणा तार को समेटने लगा। इसी दौरान तार बीच से कटा हुआ था, और उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे ही उसने तार को छुआ, उसे जोरदार करंट लगा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

उधर, एसपी सोलन गौरव सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि बिजली का तार किसके घर से खड्ड में जोड़ा गया था और क्या यह कार्य गैरकानूनी तरीके से किया गया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *