सोलन, हिमाचल प्रदेश।
जिला सोलन के कंडाघाट क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को फेसबुक पर आपत्तिजनक, देशविरोधी और भड़काऊ पोस्ट शेयर करना महंगा पड़ गया है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 8 मई को कंडाघाट के स्थानीय नागरिकों ने महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ताओं का आरोप था कि आरोपी महिला ने अपनी फेसबुक आईडी से ऐसी पोस्ट शेयर की हैं, जिनसे भारतीय सेना और आम नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इन पोस्टों को समाज में तनाव फैलाने वाला बताया गया।
यह भी पढ़ें : त्रिलोकपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 यूनिट रक्त एकत्रित | युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
स्थानीय लोगों ने इस घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और कंडाघाट बाजार के कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। भारी जनदबाव के चलते पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार किया।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि महिला पिछले 25 से 30 वर्षों से कंडाघाट में अपने परिवार के साथ किराए पर रह रही है और सिलाई का व्यवसाय करती है। पुलिस ने महिला का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और उसमें से पोस्ट से जुड़े साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
महिला को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस सोशल मीडिया पर देशविरोधी गतिविधियों को लेकर पूरी सख्ती बरत रही है।