दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
सोलन। जिला सोलन के जटोली क्षेत्र में चाकू दिखाकर दो महिलाओं से 3700 रूपये छीनने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना सदर सोलन पुलिस इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है। आरोपी के खिलाफ अभियोग अधीन धारा 308(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दर्ज किया गया है।
बहरहाल, आरोपी की शिनाख्त शब्बीर (33) पुत्र मुस्ताक़, निवासी शमरोग, जटोली के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसे कोठों के ऊपर के जंगल से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी शराब पीने का आदी है। आरोपी के पास शराब पीने को पैसे नहीं थे, तो आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
बता दें कि सपरुण निवासी मोनिका अपनी चार साल की बेटी और बहन के साथ जटोली मंदिर जा रही थी। जब ये तीनों जटोली मंदिर की ओर जा रही थी तो रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें चाकू दिखाया और पैसे मांगने लगा। उक्त महिला ने डरकर 3700 रूपये दे दिए। पैसे लेने के बाद उक्त व्यक्ति झाड़ियों में भाग गया।
महिला ने पुलिस थाना सोलन में मामला दर्ज करवाया। लिहाजा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर लिया।