सोलन। जिला सोलन के पुलिस थाना देहा की टीम ने गश्त के दौरान 3.84 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मैपुल के पास वाहन जांच में मिली सफलता
पुलिस ने गश्त के दौरान मैपुल के समीप एक संदिग्ध गाड़ी (HP 09C 8011) को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान चालक सीट के फुटमैट के नीचे से 3.84 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
पुलिस ने गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान सनी पुत्र चंदरशेखर (निवासी चोल, कोटखाई) और व्योम पुत्र प्रेमप्रकाश (निवासी शौन, कोटखाई, जिला शिमला) के रूप में हुई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने एनडी एंड पीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है।
ये भी पढ़ें
*हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र: सर्वदलीय बैठक संपन्न, सुचारू संचालन पर बनी सहमति*
सोलन पुलिस का नशा विरोधी अभियान जारी
सोलन पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अगर उन्हें नशा तस्करी या किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने समाज को सुरक्षित बनाएं!



