पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्योली में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 1 Min Read

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नारायणगढ़ (अंबाला)। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्यौली में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी आयु वर्ग के विद्यार्थीयों ने भाग लिया।

👉 Join our whatsapp group : https://chat.whatsapp.com/HylDFypQzHt3pD8v1yoPxE

👉 follow our facebook page : https://www.facebook.com/share/18zSzRV51i/

अंडर-14 में 200 मीटर दौड, अंडर-17 में 200 मीटर व 400 मीटर दौड, अंडर-19 में 400 मीटर दौड़ व तीनों श्रेणीयों में कबड्डी, खो-खो खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, दितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्या नीलम ने सम्मानित किया।

इस दौरान सभी अध्यापकों और पीटीआई बलविन्द्र सिंह ने पूर्ण सहयोग किया। अंडर -14 (महिला) 200 मीटर दौड़ में भाविक प्रथम, मनप्रीत द्वितीय व मन्नत तृतीय स्थान पर रही। लडक़ों में युवराज प्रथम, अक्षित द्वितीय रहा। अंडर -17 (महिला) 200 मीटर दौड़ में राशि प्रथम रही।

अंडर -17 लड़कों की 200 मीटर दौड़ में जसमीत प्रथम, विशेक द्वितीय रहे। अंडर-14 की कबड्डी में दक्ष टीम प्रथम और अंडर- 17 की कबड्डी में ध्रुव टीम प्रथम रही।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *