दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कालाअंब (सिरमौर)। प्रदेश के स्टील उद्योग संचालकों ने 26 फरवरी से स्टील उद्योग बंद किए जाने के फैसले को फिलहाल टाल दिया है। बिजली टैरीफों में वृद्धि को लेकर स्टील उद्योग संघ ने अपना विरोध दर्ज करते हुए 26 फरवरी से उद्योगों में उत्पादन बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के साथ हाल ही में उद्योग संघ की बैठक में मुख्यमंत्री ने टेरीफ में 50 पैसे प्रतियूनिट की रियायत देने का आश्वासन दिया था।
इसी आश्वासन के आधार पर उद्यमियों ने अभी उद्योग बंद करने के फैसले को स्थगित कर दिया है। कालाअंब के लघु उद्योग भारती के उपाध्यक्ष संजय सिंगला, लोहा उद्योग संघ से सुरेंद्र जैन, मनीष सैनी ने बताया कि हिमाचल में स्क्रैप और तैयार माल दोनों पर दोहरा कर लगाया जा रहा है, जबकि दूसरे राज्यों में एकतरफा टैक्स लगाया जाता है।
दूसरे बिजली के टेरीफ बढ़ने से उत्पादन लागत बढ़ गई है, जिससे प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई है। इसी समस्या के चलते स्टील उद्योगों को 26 फरवरी से बंद किए जाने का फैसला लिया गया था, जोकि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।



