दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कालाअंब (सिरमौर)। राजकीय उच्च विद्यालय बनकला – 2 के विद्यार्थियों ने मोगीनंद स्थित एक दवा उद्योग का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों को उद्योग प्रबंधन ने दवा निर्माण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
👉 join our whatsapp group : https://chat.whatsapp.com/HylDFypQzHt3pD8v1yoPxE
इसके तहत छात्रों को दवा निर्माण में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के कच्चे माल, निर्माण प्रक्रिया, प्रयोगशाला जांच, सैंपलिंग, कैपिंग, पैकिंग और दवा विक्रय के लिए बाजार भेजने के बारे में बताया गया।
इसके बाद कंपनी प्रबंधन की ओर से बच्चों को जलपान भी कराया गया। विद्यार्थियों ने दवा निर्माण प्रक्रिया के बारे में कई सवाल भी किए, जिनका दवा उद्योग प्रबंधन ने बखूबी जवाब भी दिया।
इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान मुख्याध्यापक मामराज चौधरी, विज्ञान अध्यापिका मधुबाला, शारीरिक शिक्षक दीवान चंद भी उपस्थित रहे।