सांसद सुरेश कश्यप ने नाहन में जिला विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता, विकास कार्यों की समीक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

दैनिक जनवार्ता - ताजा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
नाहन में अधिकारियों के साथ बैठक करते सांसद सुरेश कश्यप : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • नाहन में सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में जिला विकास समिति की बैठक, पीएम आवास योजना, पेंशन योजनाओं और अन्य विकास कार्यों की समीक्षा

नाहन, 16 मई: शिमला लोकसभा क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने आज जिला सिरमौर के नाहन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (Disha Committee) की बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन, और उज्ज्वला योजना जैसे केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से लागू करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर को विकसित जिलों की श्रेणी में लाने के लिए समन्वित प्रयास आवश्यक हैं।

पीएम आवास योजना में हुई प्रगति:
बैठक में बताया गया कि:

नगर पालिका नाहन में पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत 317 आवास पूर्ण और 39 निर्माणाधीन हैं।

पांवटा साहिब में 110 आवास पूर्ण और 78 प्रगति पर हैं।

राजगढ़ नगर पंचायत में 62 आवास पूरे हो चुके हैं जबकि 14 निर्माणाधीन हैं।

पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में 1210 आवास पूर्ण हुए और 173 कार्य प्रगति पर हैं।

वर्ष 2024-25 में अब तक 226 आवास निर्मित किए जा चुके हैं।

पेंशन योजनाओं से हज़ारों लाभार्थी लाभांवित:
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 4258 लाभार्थियों को 8.18 करोड़ रुपए वितरित किए गए।

विधवा पेंशन योजना के तहत 1142 महिलाओं को 2.67 करोड़ रुपए का लाभ मिला।

दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत 48 लाभार्थियों को लाभ दिया गया।

अन्य प्रमुख जानकारी:
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में 29 गांवों में से 28 गांव आदर्श घोषित किए जा चुके हैं।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नाहन में 272 शौचालय और राजगढ़ में 146 शौचालय निर्मित किए गए।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में अब तक 11,961 गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं।

सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायत कोलवाला भूड़ और कोटि-पधोग में 38 विकास कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं तथा 12 कार्य प्रगति पर हैं।

अधिकारियों को दिए निर्देश:
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता सबसे महत्वपूर्ण है और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी योजनाएं समय पर और पारदर्शिता के साथ पूर्ण हों। उन्होंने नगर परिषदों में लंबित आवास योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

💥 हिमाचल व आसपास की खबरों की जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सअप ग्रुप Join करें

बैठक में उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, विधायक सुख राम चौधरी, रीना कश्यप, जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *