मुंबई हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में रहेगा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 3 Min Read
अमेरिका से प्रत्यार्पण के बाद तहव्वुर राणा पहुंचा भारत
Highlights
  • तहव्वुर राणा को तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखने की तैयारी, कोर्ट के आदेश का इंतजार

विस्तृत खबर : दिल्ली : मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा जल्द ही तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में रखा जा सकता है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद दिल्ली लाए गए राणा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और जेल प्रशासन सतर्क हो गए हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसे सीधे तिहाड़ जेल में रखा जाएगा या फिर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की हिरासत में भेजा जाएगा। लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने उसकी सुरक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।

अदालत के आदेश के बाद तय होगी राणा की हिरासत की जगह
तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि तहव्वुर राणा को कहां और किस प्रकार की सुरक्षा में रखा जाएगा, इसका अंतिम फैसला अदालत के आदेश के बाद ही किया जाएगा। फिलहाल, यह मानकर चला जा रहा है कि उसे हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा, जहां पहले से कई खतरनाक आतंकी और गैंगस्टर बंद हैं।

यह भी पढ़ें -: त्रिलोकपुर बाला सुंदरी मंदिर में त्रयोदशी पर 33 हजार श्रद्धालु पहुंचे, 16 लाख से अधिक का चढ़ावा

सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम, होगी विशेष जांच
तिहाड़ प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि तहव्वुर राणा को किसी भी प्रकार की खतरे से दूर रखा जाए। जेल में किसी नए कैदी को रखने से पहले एक विस्तृत सिक्योरिटी ऑडिट किया जाता है। इसमें यह जांचा जाता है कि आने वाले कैदी की किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी तो नहीं है, जिससे जेल के अंदर कोई खतरा उत्पन्न हो सकता हो।

जेल नंबर और लोकेशन तय करने में बरती जा रही सावधानी
जेल सूत्रों की मानें तो जब कोर्ट से तिहाड़ में रखने का आदेश मिलेगा, तभी यह तय किया जाएगा कि तहव्वुर राणा को तिहाड़ की किस जेल (जेल नंबर) में रखा जाएगा। उसे ऐसी जगह रखा जाएगा जहां सुरक्षा के तमाम मानकों का सख्ती से पालन होता है।

पहले से कई आतंकियों और गैंगस्टरों की हो रही निगरानी
गौरतलब है कि तिहाड़ जेल पहले से ही कई हाई-प्रोफाइल आतंकियों और गैंगस्टरों की निगरानी कर रहा है। ऐसे में तहव्वुर राणा को भी उसी स्तर की सुरक्षा दी जाएगी। जेल प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी हालात में जेल की सुरक्षा में सेंध न लगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *