दैनिक जनवार्ता डेस्क
शिमला। शिक्षा विभाग में प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। इसके तहत प्रदेश में 6,297 पदों पर प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट की ओर से आउटसोर्स भर्ती पर लगी रोक के हटने के बाद विभाग ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन के माध्यम से अब एनटीटी के पद भरे जाएंगे। हालांकि, पिछले साल कांग्रेस सरकार ने भर्ती शुरू कर दी थी। लेकिन स्टेट हाई कोर्ट से आउटसोर्स भर्ती पर रोक लगा दी गई थी।
अब हाई कोर्ट के इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है। इसके चलते अब आउटसोर्स के माध्यम से एनटीटी की भर्ती की क्वायद शुरू की गई है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सचिव शिक्षा विभाग को भर्ती करने के निर्देश दिए हैं।
इन प्री प्राइमरी शिक्षकों को प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा प्रशिक्षक पदनाम दिया गया है। इन पदों के लिए 50 प्रतिशत अंकों से 12वीं कक्षा पास करने वाले पात्र होंगे। इनकी आयु 21 से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सरी शिक्षक, प्री स्कूल शिक्षक, प्रारम्भिक बाल्यावस्था शिक्षा में कम से कम दो वर्ष का डिप्लोमा या बी एड (नर्सरी) होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्गो के लिए योग्यता अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
इस पद पर नियुक्ति के बाद 10,000 रूपये मासिक पारिश्रमिक दिया जाएगा। इसमें एजेंसी चार्जेज, जीएसटी व अन्य खर्च भी समाहित हैं। इसके साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशालय के तहत ये शिक्षक वरिष्ठ शिक्षकों की देखरेख में कार्य करेंगे।https://chat.whatsapp.com/HylDFypQzHt3pD8v1yoPxE