विस्तृत समाचार:
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को ठियोग में बहुप्रतीक्षित नए बस स्टैंड और एपीएमसी (फल एवं सब्जी विपणन परिसर) का लोकार्पण किया। यह दोनों परियोजनाएं क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और कृषि उत्पाद विपणन को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।
मुख्यमंत्री के ठियोग पहुंचने पर स्थानीय लोगों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने फूल मालाओं और नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि नए बस स्टैंड के निर्माण से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और स्थानीय व्यापार को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
इसके अलावा, एपीएमसी विपणन परिसर के उद्घाटन से क्षेत्र के किसानों को अपने फल और सब्जियां बेचने के लिए बेहतर मंच मिलेगा। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और बिचौलियों पर निर्भरता कम होगी।
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, कृषि मंत्री चंद्र कुमार, ठियोग विधायक कुलदीप राठौर, एपीएमसी चेयरमैन देवानंद, वाइस चेयरमैन केहर सिंह खाची, यशवंत छाजटा और कांग्रेस पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार की योजनाओं और ठियोग क्षेत्र के विकास के लिए भविष्य की परियोजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की प्रगति और किसानों की भलाई के लिए निरंतर प्रयासरत है।



