दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार युनेस्को के साथ साझेदारी करेगी। इसके लिए जल्द ही यूनेस्को के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया जाएगा। इसी उद्देश्य से शुक्रवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यूनेस्को के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ शिमला में बैठक की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा मुहैया कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।
उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के समय राज्य की साक्षरता दर सात फिसदी थी, जोकि वर्तमान में 83 फिसदी हो गई है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से शिक्षा के स्तर में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है।
लिहाजा, वर्तमान प्रदेश सरकार ने इस दिशा में महत्वपूर्ण व सुधारात्मक कदम उठाये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने कुल बजट का 20 फिसदी शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए आवंटित किया है।
सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार प्रतिज्ञाबद्ध है। इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गाँधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं। इन स्कूलों में सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि यूनेस्को के साथ साझेदारी शिक्षा के क्षेत्र को उन्नत बनाने और गुनात्मक शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगी।



