शिमला। हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंडी जिले के थुनाग में बागवानी कॉलेज को लेकर चल रहे विवाद पर कड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय व्यापारी जानबूझकर इस मुद्दे को तूल दे रहे हैं, जबकि आम जनता सरकार के राहत कार्यों से संतुष्ट है।
नेगी ने कहा कि बागवानी कॉलेज को छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिफ्ट किया गया है। जो छात्र किराये के मकानों में रह रहे थे, उन्होंने खुद यह बात कही कि पिछले वर्षों (2023 और 2024) में क्षेत्र में भूस्खलन और अन्य घटनाएं हो चुकी हैं, ऐसे में वह दोबारा खतरे वाले स्थान पर नहीं जाना चाहते।
उन्होंने भाजपा नेताओं पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थुनाग में प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने चप्पल फेंकी, काले कपड़े लहराए, और गाड़ी को घेर लिया, जो देशद्रोह की श्रेणी में आ सकता है।
मंत्री ने यह भी कहा कि यदि कुछ व्यापारी कॉलेज को वहीं बनाए रखना चाहते हैं, तो यह केवल उनके निजी लाभ के लिए है। बच्चों की सुरक्षा को किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
राहत कार्यों का दौरा
जगत सिंह नेगी ने यह भी बताया कि वह बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में गोहर, बगशाड़, थुनाग और लंबाथाच का दौरा करने गए थे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को तुरंत आवश्यक मशीनरी भेजने के निर्देश दिए और जिलास्तरीय उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई।
विपक्ष पर तीखा हमला
राजस्व मंत्री ने विपक्ष के नेता और भाजपा नेता डॉ. राजीव बिंदल पर भी हमला बोला और कहा कि शर्मनाक घटना कॉलेज स्थानांतरण नहीं, बल्कि तिरंगे का अपमान है।



