कालाअंब (सिरमौर), 30 मई 2025
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कालाअंब पुलिस थाने के बाहर से 45 लाख रुपये की कीमत का टिप्पर वाहन (डंपर) चोरी हो गया है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह वाहन पुलिस द्वारा अवैध खनन के एक मामले में 18 मई 2025 को जब्त किया गया था और 27 मई को इसे कोर्ट से रिहा किया जाना था। लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले, यानी 26 मई की रात यह टिप्पर रहस्यमयी ढंग से चोरी हो गया।
चोरी हुआ टिप्पर हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ तहसील के गांव उज्जल माजरी निवासी रणधीर सिंह का है। इसका नंबर HR 37 E 5499 है। रणधीर सिंह का कहना है कि टिप्पर जब्त होने के बाद से उन्हें रोजाना लगभग ₹35,000 का आर्थिक नुकसान हो रहा है।
🔍 पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
टिप्पर की चोरी कालाअंब पुलिस थाने के ठीक बाहर से हुई, जहां जब्त वाहनों को खड़ा किया जाता है। सवाल यह उठता है कि थाने के बाहर पुलिस की निगरानी के बावजूद चोर वाहन को लेकर कैसे फरार हो गए? घटना ने पुलिस की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
📄 शिकायत और जांच की स्थिति
टिप्पर मालिक रणधीर सिंह ने सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी को एक लिखित शिकायत सौंपी है और जल्द से जल्द टिप्पर को बरामद करने की मांग की है। इस मामले में कालाअंब पुलिस थाना में FIR दर्ज कर ली गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कालाअंब: युवक सड़क किनारे मिला घायल, गाड़ी व मोबाइल गायब, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका
रणधीर सिंह ने कोर्ट का रुख करने की बात भी कही है और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।