नाहन में नगर एवं ग्राम योजना जागरूकता बैठक: सुनियोजित विकास पर जोर

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
नाहन में आयोजित बैठक में भाग लेते अधिकारी : फोटो - दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • नाहन में जन जागरूकता बैठक का आयोजन, कार्यकारी उपायुक्त ने बताए योजनाबद्ध विकास के फायदे
  • सुनियोजित निर्माण से स्वच्छ पर्यावरण और प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा : कार्यकारी उपायुक्त
  • नाहन के नए जीआईएस आधारित विकास योजना पर जल्द शुरू होगा कार्य

नाहन (सिरमौर): जिला परिषद कार्यालय के सभागार में वीरवार को मण्डलीय नगर एवं ग्राम योजना विभाग की ओर से जन जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी उपायुक्त सिरमौर एलआर वर्मा ने की। उन्होंने सुनियोजित निर्माण के फायदों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्लॉट का सही आकार और निर्माण नियोजन से शहर एवं गांव का संतुलित विकास संभव हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि मकान के चारों ओर खुले स्थान (सेट-बैक्स) छोड़ने से स्वच्छ पर्यावरण, प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा, उचित रोशनी और वेंटिलेशन सुनिश्चित होता है। साथ ही भूकंप व अन्य आपदाओं से जान-माल की सुरक्षा के लिए सीमित मंजिला मकान बनाने पर जोर दिया गया।

नाहन की नई GIS आधारित विकास योजना
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि नाहन शहर का नया जीआईएस आधारित विकास योजना केंद्र सरकार की अमृत 2.0 योजना के तहत बनाया जा रहा है, जो जल्द शुरू होगा। इस योजना के लिए आम जनता और सभी विभागों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

TCP नियमों की विशेष जानकारी दी गई :
बैठक में नगर एवं ग्राम योजनाकार करमचंद नांटा ने नगर एवं ग्राम योजना अधिनियम 1977 के तहत विभिन्न नीतियों एवं नियमों की जानकारी दी। उन्होंने सौर ऊर्जा प्रावधानों पर भी चर्चा की।

ये भी पढ़ें

*उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कफोटा कॉलेज वार्षिक समारोह में की बड़ी घोषणाएँ*

*”कालाअंब पुलिस ने 1.7 ग्राम चिट्टे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज”*

इसके अलावा सहायक नगर योजनाकार सानिका पठानिया ने हिमाचल प्रदेश TCP विनियम 1, 7 और 8 के प्रावधानों के बारे में बताया। उन्होंने प्लॉट सब-डिवीजन की उपयोगिता और इसे न करवाने के दुष्परिणामों की भी जानकारी दी।

ये अधिकारी रहे बैठक में शामिल :
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्षा श्यामा पुंडीर, वरिष्ठ प्रारूपकार राजेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता राजीव चौहान, सूरज तोमर सहित नगर एवं ग्राम योजना विभाग के अधिकारी व निजी प्रारूपकार उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *