कालाअंब (सिरमौर)।
त्रिलोकपुर स्थित महामाया बाला सुंदरी अन्नक्षेत्र सोसाइटी और राजपूत सभा की ओर से महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह शिविर ब्लड बैंक, नाहन की प्रभारी डॉ. निशि जायसवाल की देखरेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में कुल 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
💥 हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को join करने के लिए यहां 👉 click करें
डॉ. निशि जायसवाल ने बताया कि त्रिलोकपुर व आसपास के युवाओं में रक्तदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया। शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।
यह भी पढ़ें : कालाअंब में रक्तदान शिविर में जुटे 150 लोग, 144 यूनिट रक्तदान
इस अवसर पर राजपूत सभा त्रिलोकपुर के सदस्य माम सिंह, दलबीर सिंह, राजेश गुप्ता (बिट्टू) तथा उप प्रधान दिनेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और समाज में ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर ज़ोर दिया।



