कालाअंब, सिरमौर : हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर मंदिर के पास शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। हरियाणा से आए एक श्रद्धालु परिवार की कार अचानक खाई में गिर गई, लेकिन सौभाग्यवश कोई जानमाल की हानि नहीं हुई। यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालु त्रिलोकपुर माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे और उन्होंने मंदिर मार्ग के किनारे अपनी गाड़ी पार्क की थी।
यह भी पढ़ें -: शिमला में फर्जी सीआईडी अफसर बनकर बुजुर्ग से 29,000 रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, कार के सभी सवार मंदिर की ओर जा रहे थे, तभी बिना हैंडब्रेक लगाए गाड़ी अचानक लुढ़कती हुई सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के वक्त गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा नुकसान होने से टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक द्वारा हैंडब्रेक न लगाने के कारण यह घटना हुई। फिलहाल कार को गड्ढे से बाहर निकालने का प्रयास जारी है।
थाना प्रभारी कालाअंब, कुलवंत सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि कार के मालिक ने पुलिस में किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई है।