कालाअंब (सिरमौर)। उत्तर भारत के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक, माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर चतुर्दशी के दिन शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। माता के दरबार में कुल 45,000 श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर न्यास समिति के अनुसार, इस दौरान श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ ₹15,87,690 नकद, 11.5 ग्राम सोना, 2530 ग्राम चांदी और एक चांदी का सिक्का मंदिर में चढ़ावे के रूप में अर्पित किया।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मध्य रात्रि से ही मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। लाइनें आधी रात से ही लगनी शुरू हो गई थीं, जिसमें भक्तगण माता के जयकारों के साथ दर्शन के लिए आगे बढ़ते रहे।
यह भी पढ़ें -: कालाअंब टोल टैक्स बैरियर पर दिन भर रहा भारी जाम, यात्री बेहाल घंटों फसे रहे जाम में
वीडियो 👉 https://www.facebook.com/share/v/18ui5L88h2/
मंदिर में मुख्य आरती पुश्तैनी भक्त परिवार द्वारा निर्धारित समय पर विधिपूर्वक संपन्न की गई। दर्शन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चली और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। इस दौरान मंदिर परिसर एवं मेले के आसपास का क्षेत्र ‘जय माता दी’ के नारों से गूंजता रहा।
मेला अधिकारी एवं तहसीलदार नाहन उपेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि चैत्र मास में आयोजित यह नवरात्रि मेला अपने समापन की ओर है, और शनिवार को इसका समापन विधिवत रूप से किया जाएगा।
इस प्रकार त्रिलोकपुर मंदिर में चतुर्दशी का यह दिन श्रद्धा, भक्ति और भव्यता से परिपूर्ण रहा, जो माता बाला सुंदरी के प्रति भक्तों की अगाध आस्था का प्रतीक है।