त्रिलोकपुर में 30 मार्च से शुरू होगा चैत्र नवरात्री मेला, तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

Sanjay Gupta

दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध बालासुंदरी चैत्र नवरात्र मेला त्रिलोकपुर इस बार 30 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। मेले के आयोजनों से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा को लेकर आज उपायुक्त सिरमौर एंव आयुक्त मंदिर न्यास त्रिलोकपुर सुमित खिमटा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक नाहन अजय सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने कहा कि मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे वहीं पर श्रद्धालुओं को पेयजल, शौचालय, परिवहन और स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि मेले के प्रभावी प्रबंधन को लेकर मेला क्षेत्र को चार सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा तथा प्रत्येक सेक्टर में डियुटी मेजीस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी नियुक्त किए जांएगे।
उन्होंने बताया कि मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था के सफल संचालन के लिए पुलिस, होमगार्ड के जवानों के अतिरिक्त निजी सुरक्षा एजेंसीयों के जवानों की भी तैनाती की जाएगी।

खिमटा ने कहा कि मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन इस तरह से किया जाएगा जिससे त्रिलोकपुर के स्थानीय निवासियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। बैठक में कालाअंब से त्रिलोकपुर तक यातायात नियंत्रण, वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था, सूचना केंद्र की स्थापना, आपातकालीन स्वास्थ्य व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, मंदिर की साज-सज्जा, विद्युत आपूर्ति, परिवहन सुविधा तथा मेला क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

उपायुक्त ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय पर सभी आवश्यक कदम उठाने और समय पर कार्यो को पूरा करने के निर्देश दिए। एसडीएम नाहन एवं संयुक्त आयुक्त मंदिर न्यास त्रिलोकपुर राजीव सांख्यान ने बैठक में मद क्रमवार प्रस्तुत किए तथा मेले के दौरान किए जाने वाले विभिन्न प्रबंधों की भी विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत बैठक में महामाया बाला सुंदरी जी मंदिर न्यास त्रिलोकपुर के आय-व्यय तथा न्यास द्वारा भविष्य में किए जाने वाले प्रस्तावित विकास कार्य की भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मंदिर न्यास त्रिलोकपुर के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *