त्रिलोकपुर शक्तिपीठ में महाअष्टमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, 42000 श्रद्धालुओं ने किए माता बाला सुंदरी के दर्शन

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 3 Min Read
माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में कतारबद्ध श्रद्धालु : दैनिक जनवार्ता Source: DPRO, Nahan
Highlights
  • महाअष्टमी पर त्रिलोकपुर मंदिर में भक्तों का जनसैलाब, करोड़ों की चढ़त और शांतिपूर्ण रहा मेला

समाचार विस्तार: कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर में महाअष्टमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष्य में हरियाणा के अंबाला, पंचकूला, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र समेत अन्य शहरों से हजारों श्रद्धालु महामाया बाला सुंदरी देवी के दर्शन करने त्रिलोकपुर पहुंचे।

यह भी पढ़ें -: माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में सप्तमी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, 30 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह को देखते हुए मंदिर न्यास ने मंदिर के कपाट निर्धारित समय से लगभग दो घंटे पहले खोल दिए, ताकि सभी श्रद्धालुओं को माता के दर्शन का सौभाग्य मिल सके। जानकारी के अनुसार, अष्टमी के दिन शनिवार को लगभग 42,000 श्रद्धालुओं ने मां बाला सुंदरी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंदिर प्रशासन के अनुसार, करीब 90 प्रतिशत श्रद्धालु एक दिन पहले ही त्रिलोकपुर पहुंच गए थे, जिससे मेला क्षेत्र और मंदिर परिसर में दिनभर धार्मिक गतिविधियां और पूजा-पाठ का सिलसिला चलता रहा।

श्रद्धालुओं ने चढ़ाई लाखों की भेंट
मेला अधिकारी एवं नाहन के तहसीलदार उपेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि महाअष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा ₹13,58,980 नगद, 4 ग्राम 800 मिलीग्राम सोना और 2250 ग्राम चांदी माता को भेंट स्वरूप चढ़ाई गई। यह भक्तों की आस्था और भक्ति का प्रतीक है।

पुलिस अधीक्षक ने भी की पूजा
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने भी परिवार सहित त्रिलोकपुर पहुंचकर माता की पूजा-अर्चना की और यज्ञ में भाग लिया। उन्होंने मेले की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और मेले के शांतिपूर्ण संचालन के लिए पुलिस बल को दिशा-निर्देश दिए।

कंजक पूजन और पारंपरिक अनुष्ठान
मंदिर परिसर के अलावा मेला क्षेत्र में भी कंजक पूजन का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और विधिपूर्वक किया गया। स्थानीय महिलाओं और श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोजन करवा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का वातावरण बना रहा।

शांति और व्यवस्था बनी रही
पूरे मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही। पुलिस प्रशासन, मंदिर न्यास और स्थानीय प्रशासन ने मिलकर मेले को व्यवस्थित और सुरक्षित रूप से संचालित किया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *