कालाअंब (सिरमौर), 12 अप्रैल 2025:
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर मंदिर में चैत्र मास नवरात्रि मेले का समापन शनिवार को भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर माता बालासुंदरी के दर्शन हेतु लगभग 20,000 श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और माता के चरणों में अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
मेले के समापन पर 14,03,480 रुपए की नकद राशि श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावे के रूप में अर्पित की गई। मंदिर न्यास समिति के आयुक्त एवं जिला उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि नवरात्रि मेले के प्रथम दिन से अंतिम दिन तक कुल 2,51,31,911 रुपए, 36,124 ग्राम चांदी, और 230.03 ग्राम सोना माता को अर्पित किया गया। इस पावन अवसर पर कुल 5,23,500 श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।
यह भी पढ़ें -: त्रिलोकपुर माता बाला सुंदरी मंदिर में चतुर्दशी पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 45 हजार ने किए दर्शन
त्रिलोकपुर में हर वर्ष चैत्र और अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में दो बार नवरात्रि मेले का आयोजन किया जाता है। चैत्र मास के मेले को ‘बड़ा मेला’ और अश्विन मास के मेले को ‘छोटा मेला’ कहा जाता है। हालांकि, प्रशासन दोनों मेलों का आयोजन समान रूप से 15 दिनों तक करता है।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, और श्रद्धा से भरे वातावरण ने इस मेले को एक बार फिर से ऐतिहासिक बना दिया। मंदिर प्रशासन ने मेले की सफलता का श्रेय स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग, वॉलंटियर्स और श्रद्धालुओं को दिया।