कालाअंब (सिरमौर), 12 अप्रैल 2025:
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध त्रिलोकपुर मंदिर में आयोजित 15 दिवसीय चैत्र मास नवरात्रि मेले का समापन शनिवार को विधिवत रूप से संपन्न हुआ। समापन समारोह में आयोजित दंगल प्रतियोगिता मेले का मुख्य आकर्षण रही, जिसमें हिमाचल, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के नामी गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लिया।

इस दंगल का शुभारंभ एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने किया। उनके साथ मेला अधिकारी एवं तहसीलदार उपेंद्र कुमार, जिला खेल विभाग के अधिकारी व कोच उपस्थित रहे। सैंकड़ों दर्शकों की मौजूदगी में पहलवानों ने अपनी दमदार कुश्ती का प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें -: त्रिलोकपुर चैत्र नवरात्रि मेला 2025: 5.23 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 2.51 करोड़ का चढ़ावा अर्पित
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ के आशीष कुमार ने सभी विरोधियों को हराकर माली पर कब्जा जमाया। वहीं, पानीपत (हरियाणा) के पहलवान रोहित को उपविजेता घोषित किया गया। मेला अधिकारी एवं तहसीलदार उपेंद्र कुमार द्वारा विजेता आशीष को ₹25,000 नकद राशि और ट्रॉफी, तथा उपविजेता रोहित को ₹20,000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंदिर न्यास प्रभारी विजयपाल सिंह, भारत सिंह, पवन भारद्वाज, प्रदीप, राजकुमार, पुलिस विभाग से कश्मीर सिंह व थाना कालाअंब प्रभारी कुलवंत सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु व दर्शक उपस्थित रहे।