कालाअंब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में चैत्र मास नवरात्रि मेले का भव्य शुभारंभ हो गया है। मेले के प्रथम दिन रविवार को 40,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। मंदिर के कपाट ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः 4:00 बजे खोले गए, जिसके बाद पुश्तैनी भक्त परिवार की ओर से मुख्य आरती की रस्म निभाई गई। इसके पश्चात श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए प्रवेश दिया गया।
मध्यरात्रि से लगी श्रद्धालुओं की कतारें
मंदिर के कपाट खुलने की सूचना पाकर श्रद्धालु मध्यरात्रि से ही कतारों में लगने शुरू हो गए थे। त्रिलोकपुर नगरी माता के जयकारों से गूंज उठी। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर कार्यकारी उपायुक्त एलआर वर्मा, एसडीएम नाहन राजीव संख्यान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने भी पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
चढ़ावे में अर्पित हुई नकदी, सोना और चांदी
मेले के पहले दिन श्रद्धालुओं ने माता के चरणों में 16,49,700 रुपये नकद, 13 ग्राम सोना और 7150 ग्राम चांदी अर्पित की। इसके अतिरिक्त, पुराने चांदी के तीन सिक्के भी चढ़ावे में प्राप्त हुए। मेला अधिकारी और तहसीलदार नाहन ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर न्यास समिति द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
प्रशासन ने किए कड़े सुरक्षा प्रबंध
मेला स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है और पुलिस बल तैनात है। चिकित्सा सुविधा और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
मेले का समापन 12 अप्रैल को
कार्यकारी उपायुक्त एलआर वर्मा ने बताया कि चैत्र मास नवरात्रि मेला 12 अप्रैल को संपन्न होगा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्था और यातायात नियंत्रण के लिए विशेष व्यवस्था की है।
यह भी पढ़ें -: त्रिलोकपुर नवरात्रि मेला 2025: माता बाला सुंदरी मंदिर में विशेष व्यवस्थाओं के साथ दर्शन का शुभ अवसर