शिमला: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तुर्किये (पूर्व में तुर्की) द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने पर हिमाचल प्रदेश के बागवानों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है। बागवानों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि तुर्की से सेब सहित सभी कृषि उत्पादों के आयात पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।
हिमाचल प्रदेश फूल, फल एवं सब्जी उत्पादक संघ के अध्यक्ष हरीश चौहान ने कहा कि तुर्की से बड़े पैमाने पर सेब आयात किया जा रहा है, जिससे भारतीय बाजार में तुर्की के सस्ते सेब की भरमार हो गई है। इसका सीधा असर हिमाचल प्रदेश के बागवानों की आमदनी पर पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल उत्पादन इकाई का आज होगा शुभारंभ, भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को मिलेगी नई उड़ा
उन्होंने कहा, “हमारे सेबों को बाजार में उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है क्योंकि तुर्की से सस्ते दाम पर सेब आ रहे हैं। अब जब तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन कर भारत के खिलाफ रुख अपनाया है, तो यह एक तरह से विश्वासघात है। सरकार को चाहिए कि तुर्की के साथ व्यापारिक संबंधों की समीक्षा करे और तत्काल प्रभाव से वहां से आयात रोके।”
बागवानों का कहना है कि भारत को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए और विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम करनी चाहिए, खासकर तब जब संबंधित देश भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हों।
बाजार विशेषज्ञों का भी मानना है कि तुर्की से आयातित सेब भारतीय बाजार को असंतुलित कर रहे हैं और इससे स्थानीय उत्पादकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।