दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
ऊना। जिला ऊना के संतोषगढ़ क्षेत्र में एक 17 वर्षीय छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान आदित्य पुरी पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी संतोषगढ़ के तौर पर हुई है।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नाबालिग की मौत कैसे हुई। फिलहाल ये एक जांच का विषय है। वहीं, नाबालिग के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पूरा परिवार सदमे में है।
जानकारी के मुताबिक ऊना के संतोषगढ़ वार्ड नंबर 3 में 17 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है। बेटे की मौत से माँ गहरे सदमे में है। आदित्य एसडी पब्लिक स्कूल, संतोषगढ़ में जमा एक में पढ़ता था।
छात्र की मौत से सिर्फ परिवार ही सदमे में नहीं है बल्कि पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। गांव के हर व्यक्ति की आँख नम है।