ऊना (हिमाचल प्रदेश), क्राइम न्यूज़ :
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर स्थित लोअर बसाल बाजार में एक सैलून में बाल कटवा रहे युवक को दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान राकेश कुमार उर्फ गगी, निवासी अपर अरनियाला, जिला ऊना के रूप में हुई है। चश्मदीदों के अनुसार, वह सैलून की कुर्सी पर बैठा कटिंग करवा रहा था, उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक हाईवे से आए और अचानक गोली चला दी। हमलावर वारदात के बाद तुरंत फरार हो गए।
इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। यह घटना हाईवे के व्यस्त इलाके में हुई, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। ऊना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और CCTV फुटेज खंगालने के साथ-साथ फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की वजहों की हर एंगल से जांच की जा रही है।
इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है। ऊना में लगातार हो रहे गोलीकांड ने आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली और गश्त प्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। दिनदहाड़े हुई इस हत्या से कानून व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है।
पुलिस अधीक्षक ऊना ने बताया कि आरोपियों की शिनाख्त और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। इलाके में नाका बंदी कर दी गई है और संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।