रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हेलिकॉप्टर हादसा: 7 की मौत, मासूम बच्चा भी शामिल | Uttarakhand Helicopter Crash

ताजा खबर, आपकी नजर - दैनिक जनवार्ता

admin
By admin Add a Comment 3 Min Read
हेलीकाप्टर क्रैश होने के बाद घटना स्थल से उठता धुआं : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर हादसा: गौरीकुंड में क्रैश, 7 की दर्दनाक मौत, राहत-बचाव जारी

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड), 15 जून 2025
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार सुबह एक भीषण हेलिकॉप्टर हादसा हो गया। श्री केदारनाथ धाम से गुप्तकाशी की ओर जा रहा आर्यन कंपनी का हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ और इस दर्दनाक घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक 23 महीने का मासूम बच्चा भी शामिल है।

हेलिकॉप्टर क्रैश की वजह शुरुआती जांच में खराब मौसम मानी जा रही है। हादसे की पुष्टि हेलिकॉप्टर नोडल अधिकारी राहुल चौबे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने की है। बताया जा रहा है कि गौरीकुंड के ऊपर घास काट रही नेपाली मूल की महिलाओं ने इस दुर्घटना की जानकारी प्रशासन को दी।

Also Read This : नाहन टायर चोरी कांड: आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया चोरी किया टायर | Sirmaur Crime News

हादसे में जिन सात लोगों की जान गई, उनमें महाराष्ट्र के रहने वाले राजकुमार जयसवाल, उनकी पत्नी श्रद्धा जयसवाल और उनका मासूम बेटा काशी जयसवाल (23 माह) शामिल हैं। इसके अलावा हादसे में बीकेटीसी के कर्मचारी विक्रम सिंह रावत, विनोद नेगी, तुष्टि सिंह और हेलिकॉप्टर के पायलट कैप्टन राजीव की भी मौत हो गई।

शवों के बुरी तरह जल जाने की सूचना है, जिससे पहचान करना चुनौतीपूर्ण हो गया। हादसे में हेलिकॉप्टर गौरी माई खर्क के ऊपर जंगल क्षेत्र में गिरा। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्यों में जुट गई हैं।

इस हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “जनपद रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।”

फिलहाल हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं और अगले आदेश तक केदारनाथ रूट की सभी हेलिकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *