मोदी सरकार के खिलाफ उत्तराखंड युवा कांग्रेस का जबरदस्त प्रदर्शन, राहुल-सोनिया गांधी पर की जा रही कार्रवाई का विरोध

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
By Sanjay Gupta Add a Comment 2 Min Read
नैशनल यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन : दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
Highlights
  • उत्तराखंड में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन: राहुल गांधी और सोनिया गांधी को फर्जी मामलों में फंसाने की कोशिश के खिलाफ विरोध

समाचार विस्तार :

उत्तराखंड: मोदी सरकार द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करते हुए विपक्ष के नेताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाने की नीतियों के खिलाफ, आज उत्तराखंड युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध खास तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी और श्रीमती सोनिया गांधी के खिलाफ झूठे मामलों को लेकर किया गया।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देहरादून में जोरदार नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी जैसे ईमानदार नेताओं को फर्जी मामलों में घसीटने की हर साजिश को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें : नेशनल हेराल्ड विवाद पर बोलेेंगे अशोक गहलोत, शिमला में करेंगे प्रेस वार्ता | Rajni Patil के दौरे से कांग्रेस कार्यकारिणी में बढ़ी हलचल

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड के प्रभारी (ट्रेनिंग) शिवी चौहान ने अपने भाषण में कहा, “मोदी सरकार विपक्ष की आवाज़ को कुचलने के लिए लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे। अन्याय और तानाशाही के खिलाफ हमारी लड़ाई हर मोर्चे पर जारी रहेगी।”

कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर यह दमनकारी रवैया बंद नहीं हुआ तो पूरे देश में युवा कांग्रेस आंदोलन को तेज करेगी।

इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से युवा कांग्रेस ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि देश के लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई में वह पूरी मजबूती से डटी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *