देहरादून : उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में मंगलवार दोपहर बादल फटने से खीरगंगा में अचानक बाढ़ आ गई। इस बाढ़ ने निचले इलाकों में भारी तबाही मचाई। कई होटल और घर मलबे में दब गए हैं, जबकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
जैसे ही खीरगंगा का सैलाब धराली गांव की तरफ बढ़ा, लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई होटलों और घरों में पानी और मलबा भर गया। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। वहीं, हर्षिल हेलिपैड और आसपास के क्षेत्रों में भी भारी नुकसान हुआ है।
जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
आपदा को देखते हुए जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं और लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार:
01374-222126
222722
9456556431
7310913129
7500737269
टोल फ्री: 1077
ERSS टोल फ्री: 112
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून:
0135-2710334
0135-2710335
8218867005
9058441404
टोल फ्री: 1070
ERSS टोल फ्री: 112
राहत और बचाव कार्य जारी
डीएम प्रशांत आर्य ने बताया कि धराली आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। सेना, SDRF, NDRF, पुलिस, एम्बुलेंस 108, चिकित्सा दल और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं। जिलाधिकारी ने राहत एवं बचाव कार्य को युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए हैं।
देखें VIDEO : धराली में बादल फटने से लेकर बाद तक एक मिनट में सब तबाह
राहत शिविरों में भोजन, दवाओं और ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। हर्षिल और झाला स्वास्थ्य केंद्रों में अतिरिक्त बेड और दवाइयों की व्यवस्था की गई है। जिला अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, डीजीपी और अन्य अधिकारी हालात की निगरानी कर रहे हैं और मौके पर रवाना हो गए हैं।