दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर)। विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने शुक्रवार को नागरिक अस्पताल ददाहू में 10 लाख रुपए की लागत से स्थापित एक्स-रे प्लांट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्लांट के स्थापित होने से क्षेत्र की 25 – 30 पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि पहले यहां के लोगों को एक्स-रे करवाने के लिए नाहन जाना पड़ता था या फिर प्राइवेट एक्स रे सेंटर में जाना पड़ रहा था। मेरा यही प्रयास है कि यहां के लोगों को सभी सुविधाएं इस अस्पताल में मिल सकें और जो कमियां रह गई हैं, उन्हें भी जल्दी ही दूर कर दिया जाएगा।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत चलाए जा रहे 100 दिवसीय जन सहभागिता अभियान में बढ़कर भाग लेने का भी आग्रह किया, ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि ददाहू अस्पताल के लिए जल्द ही अल्ट्रासाउंड मशीन का प्रावधान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त खून की जांच के लिए भी शीघ्र ही मशीन उपलब्ध करवा दी जाएगी, ताकि यहां के लोगों को खून की जांच करवाने के लिए नाहन या निजी अस्पतालों के चक्कर न लगाने पड़े।
उन्होंने कहा कि ददाहू, संगड़ाह, हरिपुरधार और नौहराधार अस्पतालों में सफाई कर्मचारी उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जाएगा। संगड़ाह अस्पताल के डंगे के लिए 35 लाख रुपए की स्वीकृति स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने मुख्य अतिथि को शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर तपेंद्र चौहान, मित्र सिंह तोमर, तहसीलदार जय सिंह ठाकुर, एसएचओ ददाहू प्रियंका चौहान, स्थानीय पंचायत प्रधान पंकज गर्ग, डॉ. अशोक तथा स्थानीय लोगों के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।