समाचार विस्तार :
नाहन, 09 मई: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार 10 से 14 मई, 2025 तक जिला सिरमौर के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी है। इस दौरान वे विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, साथ ही क्षेत्रीय जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
विधानसभा उपाध्यक्ष अपने दौरे की शुरुआत 10 मई से करेंगे। 10, 11 और 12 मई को वह जिला सिरमौर की विभिन्न स्थानीय पंचायतों का दौरा करेंगे। इन दौरों के दौरान वे आम जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और ज़रूरतों को समझेंगे तथा संबंधित विभागों को उनके त्वरित समाधान हेतु दिशा-निर्देश देंगे।
यह भी पढ़ें : त्रिलोकपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 यूनिट रक्त एकत्रित | युवाओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
13 मई को सुबह 11 बजे विनय कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, नोहराधार में विज्ञान प्रयोगशाला और पुस्तकालय का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद वे ग्राम पंचायत नोहराधार में नव-निर्मित लोक भवन का शिलान्यास करेंगे।
विधानसभा उपाध्यक्ष का धार्मिक कार्यक्रम भी प्रस्तावित है, जिसमें वे नोहराधार स्थित प्रसिद्ध गेलियो मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और भागवत कथा में भाग लेंगे।
14 मई को उनके प्रवास का अंतिम दिन रहेगा, इस दिन भी वे पंचायतों का दौरा कर क्षेत्रीय जनसमस्याओं की समीक्षा करेंगे।